Automobile

धाकड़ ऑफर! ₹10000 से कम में धांसू 5G फोन – insightdaily.in

Phone Under 10000: फोन आदमी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. खाना खाए बिना एक दिन रह सकते है, लेकिन बिना फोन के एक दिन समय बिताना इस डिजिटल युग में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना जैसा हो सकता है. इसलिए आज की इस टेक न्यूज में आपको 10 हजार से कम में मिलने वाले फोन को बताएंगे, फोन की कीमत 10 हजार होने के बाद भी इसमें 64 MP तक का कैमरा दिया गया है.

आज की फोन लिस्ट में Xiaomi, POCO, Realme और Motorola जैसे मोबाइल निर्माता कंपनी शामिल है. ये फोन में 6000 mAh पावर की बैटरी और 64 मेगापिक्सल तक का कैमरा जैसे फीचर्स वाला फोन शामिल है. फोन में 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले को फोन में लगाया गया है. लिस्ट में ऐसा फोन शामिल, जिसका बैटरी बैकअप एक बार चार्ज होने के बाद, आराम से दिन भर चल सकता है.

Phone Under 10000

#1. Phone Under 10000 Xiaomi Redmi 9 Prime

10000 रुपया वाला फोन की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पे Xiaomi कंपनी के Redmi 9 Prime फोन शामिल है. फोन की 4 जीबी और 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपया है. इस फोन में 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्ले को दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 Hz का है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 SoC को इन्सर्ट किया गया है.

Phone Under 10000 Xiaomi Redmi 9 Prime
Xiaomi Redmi 9 Prime

फोन के बैक में क्वाड कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल के साथ आता है. इस फोन में सेल्फ़ी कैमरा के रूप में 8 MP का सिंगल कैमरा सेन्सर को दिया गया है. इतना ही नहीं, फोन में 5020 mAh पावर की बैटरी पैक को दिया गया है, जिसको चार्ज करने करने के लिए 18W की फास्ट चार्जर को दिया गया है.

#2. Phone Under 10000 POCO C55

इस फोन की कीमत Amazon प्लेटफॉर्म पर 11,499 रुपये है, इस पर 1500 रुपये तक का बैंक ऑफर ले सकते है, जिससे फोन की कीमत 10000 से कम हो सकता है. चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर चर्चा कर लेते है.

Phone Under 10000 POCO C55Phone Under 10000 POCO C55
POCO C55

यह फोन 6.71 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेसोल्यूशन 720 x 1650 पिक्सल का है. इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इन्टर्नल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. इसमें भी MediaTek Helio G85 प्रोसेसर को दिया है. 50 MP और 2 MP का कैमरा इस फोन के बैक साइड में लगा है और सेल्फ़ी के लिए इसमें 5 MP कैमरा को दिया गया है. फोन में 5000 mAh की बैटरी को लगाया गया है.

#3. Phone Under 10000 Realme C55

यह फोन Amazon पर 11,299 रुपये कीमत पर मिल रहा है, लेकिन इस पर भी बैंक के क्रेडिट कार्ड ऑफर के द्वारा जाते है, तो इसकी कीमत 10 हजार से भी कम हो सकता है. फोन की सबसे खास बात यह है की इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमारी कैमरा को दिया गया है और इसकी फ्रन्ट कैमरा 8 MP का है. इसमें 5000 mAh पावर की बैटरी दिया गया है.

Phone Under 10000 Realme C55Phone Under 10000 Realme C55
Realme C55

फोन की 4 जीबी और 64 जीबी वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ड पर 10000 से कम कीमत की रकम में बेचा जा रहा है. यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है, जो Realme UI 4.0 पर रन करता है.

#4. Phone Under 10000 POCO M2

अगर आपको पोंको कंपनी की ओर जाना है, तो यह पोंको फोन 10 हजार के रेंज में सबसे अच्छा हो सकता है. इस फोन को अमेजॉन पर 9,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इस फोन में क्वाड कैमरा का सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रन्ट में सेल्फ़ी के लिए 8 MP का कैमरा सेन्सर को दिया गया है.

Phone Under 10000 POCO M2Phone Under 10000 POCO M2
POCO M2

पोंको M2 में 5000 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को दिया गया है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. खास बात यह है, कि इस फोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass v3 का प्रोटेक्सन दिया गया है.

#5. Phone Under 10000 Moto G14

लिस्ट की अखिरी फोन में Motorola ने अपना जगह बना लिया है. Motorola G14 फोन में 6.5 इंच का FHD डिस्प्ले को इन्सर्ट किया है, 4 जीबी और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ड पर 8,499 रुपये है. इस फोन को खरीदते समय बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है, तो इस पर 1250 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल सकता है.

Phone Under 10000 Moto G14Phone Under 10000 Moto G14
Moto G14

50 MP + 2 MP का डबल बैक कैमरा दिया गया है और सेल्फ़ी के लिए इसमें 8 MP का फ्रन्ट कैमरा सेन्सर दिया गया है. इसमें 5000 mAh पावर की बैटरी को लगाया गया है. लिथीअम – पॉलीमर 5000 mAh की बैटरी को दिया गया है, यह फोन 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें:

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
4 places in India from where you can see Milky Way Nov 30, 2023 – insightdaily.in Bollywood divas inspired sweaters for winters Nov 30, 2023 – insightdaily.in 5 fruits rich in vitamin B for good health Nov 30, 2023 – insightdaily.in Inside Randeep Hooda and Lin Laishram's beautiful Meitei wedding – insightdaily.in 4 tips to achieve your year end goals Nov 30, 2023 – insightdaily.in 8 fastest-growing houseplants to bring home – insightdaily.in 5 ways to build strong and healthy bones Nov 30, 2023 – insightdaily.in 8 yoga asanas to maintain a flat tummy – insightdaily.in India’s Record Under Rahul Dravid’s Tenure As Head Coach – insightdaily.in 5 skincare tips to prevent rashes in winters Nov 30, 2023 – insightdaily.in
4 places in India from where you can see Milky Way Nov 30, 2023 – insightdaily.in Bollywood divas inspired sweaters for winters Nov 30, 2023 – insightdaily.in 5 fruits rich in vitamin B for good health Nov 30, 2023 – insightdaily.in Inside Randeep Hooda and Lin Laishram's beautiful Meitei wedding – insightdaily.in 4 tips to achieve your year end goals Nov 30, 2023 – insightdaily.in 8 fastest-growing houseplants to bring home – insightdaily.in 5 ways to build strong and healthy bones Nov 30, 2023 – insightdaily.in 8 yoga asanas to maintain a flat tummy – insightdaily.in India’s Record Under Rahul Dravid’s Tenure As Head Coach – insightdaily.in 5 skincare tips to prevent rashes in winters Nov 30, 2023 – insightdaily.in